जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने मिलकर रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में किया ये कमाल

World Cup 2019 इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने मिलकर वर्ल्ड कप का एक नया इतिहास रचा है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 12:21 AM (IST)
जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने मिलकर रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में किया ये कमाल
जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने मिलकर रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में किया ये कमाल

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 England vs Australia Semi Final: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने मिलकर वर्ल्ड कप का एक नया इतिहास रचा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने मिलकर इंग्लैंड के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की और एक विश्व रिकॉर्ड बन गया। 

दरअसल, जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने इस वर्ल्ड कप में चौथी बार इंग्लैंड के लिए शतकीय साझेदारी की है। इसी के साथ इन दो खिलाड़ियों ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कई देशों के कई खिलाड़ियों के नाम था। लेकिन, जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। 

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 100+ की पार्टनरशिप

4 बार जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो (वर्ल्ड कप 2019)

3 बार ए गुरुसिन्हा और ए डी सिल्वा (वर्ल्ड कप 1996)

3 बार एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन (वर्ल्ड कप 2007)

3 बार तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकार (वर्ल्ड कप 2015)

3 बार आरोन फिंच और डेविड वार्नर (वर्ल्ड कप 2019)

3 बार रोहित शर्मा और केएल राहुल (वर्ल्ड कप 2019)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस हाईवोल्टेज मैच में जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 16 ओवर में 100 रन से ज्यादा की साझेदारी कर ली। इसमें सबसे ज्यादा योगदान जेसन रॉय का रहा जिन्होंने कई चौके और कई छक्के लगाए।

chat bot
आपका साथी