इंग्लैंड के लिए इस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल किया है। इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में किसी भी गेंदबाज ने इस आंकड़े को नहीं छूआ था।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 30 May 2015 03:25 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 05:26 PM (IST)
इंग्लैंड के लिए इस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

लीड्स। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल किया है। इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में किसी भी गेंदबाज ने इस आंकड़े को नहीं छूआ था। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम को हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने जैसे ही मार्टिन गुप्टिल का विकेट लिया वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले और दूनिया के 12वें गेंदबाज बन गए। 32 साल के तेज गेंदबाज ने अपने 104वें टेस्ट मैच में ये मुकाम किया। इंग्लैंड के लिए इससे पहले इयान बॉथम के नाम 383 विकेट दर्ज थे जिसे पीछे छोड़ते हुए एंडरसन ने ये मुकाम हासिल किया।

टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) : 800

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) : 708

अनिल कुंबले (भारत) : 619

ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) : 563

कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) : 519

कपिल देव (भारत) : 434

रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड) : 431

शॉन पोलाक (द. अफ्रीका) : 421

वसीम अकरम (पाकिस्तान) : 414

हरभजन सिंह (भारत) : 413

कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) : 405)

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी