भारत हारा लेकिन इन तीनों की जमकर हुई धुनाई, उम्र 30 के पार, रन लुटाए 70 पार

उनके तीन गेंदबाजों की ऐसी धुनाई हुई कि भारत का स्कोर 321 रन तक जा पहुंचा।

By Shivam AwasthiEdited By: Publish:Thu, 08 Jun 2017 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jun 2017 05:56 PM (IST)
भारत हारा लेकिन इन तीनों की जमकर हुई धुनाई, उम्र 30 के पार, रन लुटाए 70 पार
भारत हारा लेकिन इन तीनों की जमकर हुई धुनाई, उम्र 30 के पार, रन लुटाए 70 पार

नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। भारत और श्रीलंका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में गुरुवार रात टीम इंडिया को हार तो मिली लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर टीम के तीन धुरंधरों (धवन, धौनी और रोहित) ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। श्रीलंका की तरफ से उम्मीद की जा रही थी कि उनके तेज गेंदबाज कुछ कमाल करेंगे लेकिन हुआ कुछ अलग ही। उनके तीन गेंदबाजों की ऐसी धुनाई हुई कि भारत का स्कोर 321 रन तक जा पहुंचा। हालांकि बाद में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को हासिल करके अपनी पहली जीत दर्ज की।

- तीन फ्लॉप गेंदबाज

श्रीलंका के तीन पेसर लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप और सुरंगा लकमल की इस मैच में जमकर धुनाई हुई। तीनों ही गेंदबाजों ने अपने कोटे के 10-10 ओवर किए। श्रीलंकाई टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा, जो एक समय विश्व क्रिकेट में खौफ का दूसरा नाम थे, वो इस मैच में रनों पर लगाम लगाने में एक बार फिर असफल रहे। मलिंगा ने 10 ओवर में 2 विकेट लेते हुए 70 रन लुटा डाले। वहीं, सुरंगा लकमल ने 10 ओवर में 1 विकेट लेते हुए 72 रन लुटा डाले जबकि नुवान प्रदीप ने 10 ओवर में 1 विकेट लेते हुए 73 रन लुटा दिए। इनके अलावा थिसारा परेरा भी पीछे नहीं थे। परेरा ने नौ ओवर में एक विकेट लेते हुए 54 रन लुटाए।

- सबसे अनुभवी गेंदबाज पर करारा वार

श्रीलंकाई टीम के सबसे अनुभवी पेसर लसिथ मलिंगा की सबसे ज्यादा धुनाई शिखर धवन (125) ने की। धवन ने उनकी 28 गेंदों पर 32 रन जड़े। वहीं, 78 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने मलिंगा की 19 गेंदों पर 18 रन बनाए जबकि 63 रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने मलिंगा की 8 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 14 रन जड़े। मलिंगा की तारीफ बस इतनी की जा सकती है कि उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

- चार पेसर 30 पार

श्रीलंका के ये तीनों मुख्य पेसर 30 की उम्र पार कर चुके हैं। इनमें सबसे उम्रदराज हैं लसिथ मलिंगा जिनकी उम्र 33 वर्ष 285 दिन है। जबकि नुवान प्रदीप की उम्र 30 वर्ष 233 दिन है। वहीं सुरंगा लकमल की उम्र 30 वर्ष 91 दिन है। इनके अलावा श्रीलंका की तरफ से इस मैच में तीन ओवर करने वाले पेसर असेला गुणारत्ने की उम्र भी 30 पार है। उनकी उम्र 31 वर्ष 152 दिन है। 

- क्या ये इनका अंतिम टूर्नामेंट होगा?

लसिथ मलिंगा एक साल बाद कोई वनडे मैच खेल रहे थे। एक साल बाद वो द.अफ्रीका के बाद इसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच में उतरे थे। मलिंगा ने द.अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में बिना कोई विकेट लिए 57 रन लुटाए थे और अब भारत के खिलाफ भी 70 रन लुटा दिए जिससे ये साफ है कि अब उनके दिन लदते जा रहे हैं। ऐसे में बड़ी बात नहीं है कि संगकारा और जयवर्धने के बाद अब श्रीलंकाई क्रिकेट को अपने एक और दिग्गज को जल्द अलविदा कहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः कल पाकिस्तान ने नहीं, एक पुराने दुश्मन ने द.अफ्रीका को हराया

chat bot
आपका साथी