अंंतिम दिन रवींद्र जडेजा ने मचाया कोहराम, किया रिकॉर्ड प्रदर्शन

टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है।

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 20 Dec 2016 04:03 PM (IST) Updated:Tue, 20 Dec 2016 04:32 PM (IST)
अंंतिम दिन रवींद्र जडेजा ने मचाया कोहराम, किया रिकॉर्ड प्रदर्शन

चेन्नई। टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है। चेन्नई टेस्ट में बल्ले से जहां उन्होंने 67 रनों की पारी खेली वहीं गेंदबाजी में तो उन्होंने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया और अंतिम दिन भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

- जडेजा ने किया रिकॉर्ड प्रदर्शन

जडेजा ने चेन्नई टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में कुल 7 विकेट हासिल किए। जबकि मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट झटके थे। ये जडेजा के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 2013 में डरबन के मैदान पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में छह विकेट लेकर अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया था। वहीं, वो पहली बार दस विकेट लेने में सफल रहे हैं, इससे पहले एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ विकेट का रहा है जो कमाल उन्होंने 2015 में मोहाली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था।

- चेेन्नई के मैदान पर भी छोड़ी अपनी छाप

वहीं, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर रिकॉर्ड की बात करें तो यहां दस विकेट लेने वाले वो 11वें क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं, इस मैदान पर एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन के मामले में वो चौथे पायदान पर आ गए हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी