जडेजा की अपील स्वीकारी गई, एक अगस्त को आइसीसी करेगा सुनवाई

आइसीसी ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर मैच रैफरी द्वारा लगाए गए जुर्माने के फैसले के खिलाफ अपील का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। जडेजा की अपील की सुनवाई तीसरा टेस्ट समाप्त होने के एक दिन बाद एक अगस्त को होगी। एक अगस्त को ही एंडरसन की लेवल 3 आरोप की सुनवाई भी होगी। बीसीसीआई ने ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट के दौरान

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 12:44 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 02:47 PM (IST)
जडेजा की अपील स्वीकारी गई, एक अगस्त को आइसीसी करेगा सुनवाई

साउथैम्पटन। आईसीसी ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर मैच रैफरी द्वारा लगाए गए जुर्माने के फैसले के खिलाफ अपील का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। जडेजा की अपील की सुनवाई तीसरा टेस्ट समाप्त होने के एक दिन बाद एक अगस्त को होगी। एक अगस्त को ही एंडरसन की लेवल 3 आरोप की सुनवाई भी होगी।

बीसीसीआई ने ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ कथित झड़प के लिए जडेजा पर आइसीसी के लेवल एक के फैसले के खिलाफ अपील की थी। भारत की ओर से जडेजा, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, उनका फिजियो इवान स्पीचले और कोच डंकन फ्लेचर अपने वकीलों के साथ सुनवाई में मौजूद होंगे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: इंग्लिश क्रिकेटर ने मैच रेफरी को दिया जडेजा के खिलाफ बयान

chat bot
आपका साथी