भारत के खिलाफ लय बनाए रखना चुनौतीपूर्ण : डी'विलियर्स

टी-20 सीरीज में मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी वन-डे टीम के कप्तान एबी डी'विलियर्स ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ जीत की लय बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि घरेलू टीम वन-डे सीरीज में वापसी करने को बेताब रहेगी।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 03:10 PM (IST)
भारत के खिलाफ लय बनाए रखना चुनौतीपूर्ण : डी'विलियर्स

कानपुर। टी-20 सीरीज में मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी वन-डे टीम के कप्तान एबी डी'विलियर्स ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ जीत की लय बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि घरेलू टीम वन-डे सीरीज में वापसी करने को बेताब रहेगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज यहां रविवार से शुरू होगी। डी'विलियर्स ने कहा- यह हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण दौरा है और उसकी शुरुआत शानदार रही है। अधिकांश लोगों ने हमसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद भी नहीं की होगी। इस दौरे पर हमें अलग-अलग जगहों में, अलग-अलग पिचों पर खेलना होगा। हमें रविवार को लय बनाए रखने की उम्मीद है।

डी'विलियर्स ने कहा- हम इस बार भारत में सीरीज जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। 2006 में यहां हमारी सीरीज 2-2 से बराबर रही थी, मैं उस सीरीज में खेला था। हमें यहां सीरीज जीतकर बहुत खुशी होगी। हमने दुनिया को दिखाया है कि हम भारत को भारत में हरा सकते हैं। हमें इसके लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। टी-20 सीरीज अब पुरानी हो गई और भारत वापसी के लिए बेताब रहेगा।

पहले वन-डे के बारे में उन्होंने कहा कि टीम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेगी। पिच स्पिनर्स के मददगार दिख रही है और उनकी टीम क्षमतानुसार खेली तो जीत सकती है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी