इशांत को करनी चाहिए अगुआई : प्रसाद

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को यह समझ में नहीं आ रहा है कि इशांत शर्मा अब भी अपनी गेंदबाजी के बारे क्यों सीख रहा है, जबकि उसे तेज गेंदबाजी आक्रमण का गैरविवादित अगुआ होना चाहिए था।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 01:27 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 01:47 PM (IST)
इशांत को करनी चाहिए अगुआई : प्रसाद

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को यह समझ में नहीं आ रहा है कि इशांत शर्मा अब भी अपनी गेंदबाजी के बारे क्यों सीख रहा है, जबकि उसे तेज गेंदबाजी आक्रमण का गैरविवादित अगुआ होना चाहिए था।

इशांत ने श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अपने 65 टेस्ट मैच के करियर में उन्हें उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ा। राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके प्रसाद ने कहा, 'यह मेरी समझ से बाहर है। वह लंबे समय से खेल रहा है और अब भी अपनी गेंदबाजी को समझ रहा है। उसे निसंदेह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अगुआ होना चाहिए। उसे न सिर्फ लगातार गेंदबाजी की अगुआई करनी चाहिए बल्कि टीम के अन्य तेज गेंदबाजों में भी आत्मविश्वास भरना चाहिए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी