दो बार चोटिल हुआ और टीम इंडिया को मिले दो खतरनाक गेंदबाज- इरफान पठान

Irfan Pathan says i injured twice and Team India got two dangerous bowlers इरफान पठान ने कहा कि मेरे चोटिल होने से टीम इंडिया को फायदा हुआ।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 05:11 PM (IST)
दो बार चोटिल हुआ और टीम इंडिया को मिले दो खतरनाक गेंदबाज- इरफान पठान
दो बार चोटिल हुआ और टीम इंडिया को मिले दो खतरनाक गेंदबाज- इरफान पठान

नई दिल्ली, जेएनएन। इरफान पठान काफी वक्त तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे और उन्हें भारतीय बाएं हाथ के कुछ सफल गेंदबाजों में से एक गिना जाता है। इरफान बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखाते थे और कई मौकों पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया। अब इरफान पठान ने एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसके जरिए भारतीय क्रिकेट टीम को दो शानदार गेंदबाज मिले। 

इरफान पठान ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बातचीत की और कई किस्से शेयर किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अपने आखिरी पड़ाव पर थे तो दो बार चोटिल हुए। इन दोनों बार चोटिल होने के दौरान भारतीय टीम में दो तेज गेंदबाजों को मौका मिला और वो दुनिया के खतरनाक गेंदबाज बनकर उभरे। आज ये दोनों गेंदबाज टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। 

इरफान पठान ने शमी से बात करते हुए कहा कि आपको शायद याद नहीं होगा, लेकिन मैं आपको बता दूं कि जब मैं अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर था तब दो बार चोटिल हुआ। दोनों बार मैं टीम से बाहर हुआ और टीम में भुवनेश्वर कुमार और मो. शमी को मौका मिला जो आज दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बन चुके हैं। 

इस चैट के दौरान इरफान ने शमी से पूछा कि जब आप गेंदबाजी करते हैं तो आपके दिमाग में क्या कुछ चल रहा होता है।  इस पर शमी ने जवाब दिया कि वो यही सोचते हैं कि बल्लेबाज रन जरूर बनाए, लेकिन विकेट लेने का मौका जरूर दे। टीम के लिए मेरा काम है विकेट लेना क्योंकि अगर आप शुरुआत में विकेट निकाल लेते हो तो टीम का फायदा होता है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर विरोधी टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंच सकती है। 

chat bot
आपका साथी