आइपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मालिक हिस्सेदारी का आधा हिस्सा बेचने को तैयार

राजस्थान रॉयल्स अपनी हिस्सेदारी का आधा हिस्सा बेचने के तैयार है और इसे खरीदने में बड़े व्यवसायिक घरानों ने इच्छा जताई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:37 AM (IST)
आइपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मालिक हिस्सेदारी का आधा हिस्सा बेचने को तैयार
आइपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मालिक हिस्सेदारी का आधा हिस्सा बेचने को तैयार

नई दिल्ली, प्रेट्र। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मालिक अपनी टीम को 12वें सत्र से पहले वित्तीय रूप से मजबूती देने के लिए अपनी हिस्सेदारी का आधा हिस्सा बेचने को तैयार हैं। फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिकों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के प्रमुख अधिकारियों से संपर्क किया और अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के फैसले से अवगत कराया। मनोज बडाले राजस्थान रॉयल्स के मूल मालिक हैं।

बीसीसीआइ के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, 'हां, राजस्थान रॉयल्स अपनी हिस्सेदारी का बड़ा हिस्सा बेच रहा है और सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को ही यह मिलेगा। हमने जो कुछ सुना है उसमें यह करीब 50 प्रतिशत होगा और देश के कुछ बड़े व्यावसायिक घराने इस हिस्सेदारी को खरीदने के इच्छुक दिख रहे हैं।'

अभी कुछ भी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन आइपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के पूर्व मालिक संजीव गोयनका इस हिस्सेदारी को खरीदने के इच्छुक हैं, हालांकि उनसे बात नहीं हो पाई है। उनके अलावा पश्चिम भारत से भी बड़े व्यवसायिकों ने भी इसमें अपनी रुचि दिखाई है। अधिकारी ने कहा, 'गोयनका ने हमेशा से आइपीएल में फिर से जुड़ने के साथ अपनी रुचि दिखाई है। देखते हैं कि आगे क्या फैसला लिया जाता है।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी