IPL 2022: हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान इस नए आइपीएल टीम के साथ जुड़ेंगे !

भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या अहमदाबाद टीम की कप्तानी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है को वो पहली बार किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे। पांड्या इंजरी की वजह से आइपीएल 2021 में संघर्ष करते हुए नजर आए थे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 07:32 AM (IST)
IPL 2022: हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान इस नए आइपीएल टीम के साथ जुड़ेंगे !
भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2022 के लिए मेगा आक्शन 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी, लेकिन उससे पहले दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ को 22 जनवरी के समय सीमा के भीतर तीन रिटेंशन का खुलासा करना है। अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान ये तीनों खिलाड़ी आइपीएल 2022 के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे। सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली इस फ्रेंचाइजी के पास 90 करोड़ का पर्स होगा जिसमें तीन रिटेंशन के लिए 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या अहमदाबाद टीम की कप्तानी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है को वो पहली बार किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे। पांड्या इंजरी की वजह से आइपीएल 2021 में संघर्ष करते हुए नजर आए थे और फिर मुंबई की टीम ने उन्हें आइपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया था। अहमदाबाद का दूसरा रिटेंशन राशिद खान के तौर पर होगा जो इससे पहले हैदराबाद टीम के लिए खेल रहे थे। राशिद खान का प्रदर्शन हैदराबाद के लिए काफी शानदार रहा था और वो मैच विनर गेंदबाज माने जाते हैं। वहीं केकेआर का हिस्सा रह चुके शुभमन गिल तीसरे रिटेंशन होंगे। यानी हार्दिक पांड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 11 करोड़ और शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपये रिटेंशन के लिए दिए जाएंगे। 

इससे पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने गैर कर्स्टन को अपनी टीम का हेड कोच बनाया था जबकि आशीष नेहरा को टीम की गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे और वो टीम के निदेशक होंगे। यह इन तीनों का एक फ्रैंचाइजी के लिए एक साथ काम करने का दूसरा मौका है क्योंकि उन्होंने इससे पहले रायल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइजी के लिए एक साथ काम किया था।

chat bot
आपका साथी