IPL 2020: शिखर धवन ने शुरू की आउटडोर प्रैक्टिस, जमकर शॉट्स लगाते आए नजर

शिखर धवन ने IPL 2020 की प्रैक्टिस शुरू कर दी है और उन्होंने आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 09:03 PM (IST)
IPL 2020: शिखर धवन ने शुरू की आउटडोर प्रैक्टिस, जमकर शॉट्स लगाते आए नजर
IPL 2020: शिखर धवन ने शुरू की आउटडोर प्रैक्टिस, जमकर शॉट्स लगाते आए नजर

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अब तक अपने घर में ही कैद थे, लेकिन आइपीएल की डेट सामने आ जाने के बाद उन्होंने भी बल्ला थाम लिया और जमकर प्रैक्टिस करते दिखे। अब तक अपने क्रिकेट फैंस के लिए फनी वीडियो शेयर कर रहे धवन ने एक अन्य वीडियो शेयर किया जिसमें वो आउटडोर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शिखर धवन अच्छी लय में दिख रहे हैं और वो हर गेंद को हिट कर रहे हैं। 

शिखर धवन ने जो वीडियो शेयर किया है उसका कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि इस लय को इसी तीव्रता के साथ जारी रखना है और गेंद व बल्ले की टकराहट की वजह से जो आवाज आ रही है वो मुझे पसंद है। इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान शिखर धवन मैदान की दोनों तरफ शॉट्स लगाते नजर आए। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले आइपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से किया जाएगा।  

Keeping the intensity going 🔥 Love the sound of the bat on ball 💥 pic.twitter.com/ZuOZ4JYWQ3

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 31, 2020

शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद कोई भी मैच नहीं खेला है। इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे और इसकी वजह से वो न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सके थे। वहीं आइपीएल के 13वें सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। आइपीएल के पिछले सीजन यानी साल 2019 में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और 521 रन बनाए थे। पिछले साल वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे। धवन ने आइपीएल में अब तक खेले 159 मैचों में कुल 4,579 रन बनाए हैं। 

chat bot
आपका साथी