IPL 2020: नाइट राइडर्स को CPL चैंपियन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़ा तूफानी ऑलराउंडर

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में धमाकेदार प्रदर्शन के त्रिनबागो नाइटराइडर्स (टीकेआर) को जीत दिलाने वाले कीरोन पोलार्ड अब इंडियन प्रीमियर लीग के लिए तैयार हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 11:19 PM (IST)
IPL 2020: नाइट राइडर्स को CPL चैंपियन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़ा तूफानी ऑलराउंडर
IPL 2020: नाइट राइडर्स को CPL चैंपियन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़ा तूफानी ऑलराउंडर

अबूधाबी, पीटीआइ। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में धमाकेदार प्रदर्शन के त्रिनबागो नाइटराइडर्स (टीकेआर) को जीत दिलाने वाले कीरोन पोलार्ड अब इंडियन प्रीमियर लीग के लिए तैयार हैं। लाजवाब कप्तान और बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को चैंपियन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर पोलार्ड शनिवार को मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए।

मुंबई की टीम के अहम खिलाड़ियों मे शुमार पोलार्ड ने 10 सितंबर को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में शानदार कप्तानी से त्रिनबागो नाइट राइडर्स को खिताबी जीत दिलाई थी। टीम ने लगातार 12 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए अपना चौथा खिताब जीता। फाइनल में पोलार्ड ने 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। इसी प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद से अब वह मुंबई की टीम से जुड़ने यूएई पहुंच गए हैं।

शानदार फॉर्म में पोलार्ड 

पोलार्ड ने इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग के 11 मुकाबलों में 208 रन बनाए जबकि 8 विकेट भी हासिल किए। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टूर्नामेंट के सबसे अहम फाइनल मुकाबले में देखने को मिला। वह किसी भी टी20 लीग के फाइनल में 4 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बने। पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने थे।

IPL 2020: मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ, जानिए MI का पूरा शेड्यूल

पोलार्ड के अलावा वेस्टइंडीज के कई और खिलाड़ी भी सीपीएल खत्म होने के बाद यहां पहुंच गए। सीपीएल में शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले पोलार्ड आइपीएल में मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली मुंबई का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड भी यहां पहुंच गए हैं।

मुंबई की टीम ने सबसे ज्यादा चार बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम मौजूदा चैंपियन के लिहाज से टूर्नामेंट में उतरेगी। 13वें सीजन का आगाज टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट का आगाज इन्हीं दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।  

chat bot
आपका साथी