टीम इंडिया को बड़ा झटका, ट्राई सीरीज से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

ऑस्‍ट्रेलिया में खेली जा रही ट्राई सीरीज में फाइनल की जंग में जगह बनाने के लिए होने वाले भारत और इंग्‍लैंड मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:24 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 02:14 PM (IST)
टीम इंडिया को बड़ा झटका, ट्राई सीरीज से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही ट्राई सीरीज में फाइनल की जंग में जगह बनाने के लिए होने वाले भारत और इंग्लैंड मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 30 जनवरी को होने वाले ट्राई सीरीज के करो या मरो मुकाबले और उसके बाद फाइनल मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हो गए थे। 30 जनवरी को भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा जो दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति होगी।दोनों ही टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है।

पढ़ें - धौनी सेना की उम्मीद अब भी बाकी, ऐसे पहुंचेंगे फाइनल में

टीम मैनेजमेंट चोटिल रोहित शर्मा को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है, जिस कारण रोहित अब इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 138 रन की पारी खेली थी। रोहित के बाहर होने से ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे शिखर धवन के खेलने की संभावना बढ़ गई है। जो इस पूरी सीरीज में लगातार फ्लाॅप हो रहे हैं।

भारतीय टीम के फिजियो ने रोहित की एमआरआई रिपोर्ट देखने के बाद कहा है कि उसे अभी एक हफ्ते के आराम की जरूरत है और इसके बाद वह ट्रेनिंग शुरू कर सकता है। आठ और 10 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच में रोहित का मैच फिटनेस टेस्ट होंगे।

पढ़ें - विश्वकप से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी