चिदंबरम स्टेडियम में यह है भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड

पांच वनडे मैचों की सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया को अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए गुरुवार को चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हर हाल में हराना ही होगा। द. अफ्रीका 2-1 की बढ़त बना चुका है और इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा।

By sanjay savernEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2015 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2015 04:00 PM (IST)
चिदंबरम स्टेडियम में यह है भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड

चेन्नई। पांच वनडे मैचों की सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया को अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए गुरुवार को चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हर हाल में हराना ही होगा। द. अफ्रीका 2-1 की बढ़त बना चुका है और इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा। यह मुकाबला भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।

इस स्टेडियम में भारत ने 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले, जिनमें से 5 में से उसे जीत मिली जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अक्टूबर 2003 में टीवीएस कप का मैच वर्षा की वजह से बेनतीजा रहा था। वैसे तो इस स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 22 नवंबर 2005 को सीरीज का तीसरा वनडे होना था, लेकिन यह मैच वर्षा के कारण बिना कोई गेंद डाले रद्द हो गया था।

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर एक मैच खेला था, जिसमें उसे इंग्लैंड से हार मिली थी। आइसीसी विश्व कप के तहत 6 मार्च 2011 को खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने द. अफ्रीका को 6 रनों से हराया था।

चिदंबरम स्टेडियम में भारत के वनडे मैचों का नतीजा :

9 अक्टूबर 1987 : ऑस्ट्रेलिया विजयी विरुद्ध भारत 1 रन से23 अक्टूबर 1994 : भारत विवि वेस्टइंडीज 4 विकेट से21 मई 1997 : पाकिस्तान विवि भारत 35 रनों से25 जनवरी 2002 : भारत विजयी विरूद्ध इंग्लैंड 4 विकेट से23 अक्टूबर 2003 : भारत-न्यूजीलैंड : बेनतीजा27 जनवरी 2007: वेस्टइंडीज विजयी विरूद्ध भारत 3 विकेट से10 दिसंबर 2010: भारत विजयी विरूद्ध न्यूजीलैंड 8 विकेट से20 मार्च 2011: भारत विजयी विरूद्ध वेस्टइंडीज 80 रनों से11 दिसंबर 2011: भारत विजयी विरूद्ध वेस्टइंडीज 34 रनों से30 दिसंबर 2012: पाकिस्तान विजयी विरूद्ध भारत 6 विकेट से

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी