ICC test ranking: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई जबरदस्त छलांग, हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

ICC test ranking बुमराह पहली बार टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज ने 7वां स्थान हासिल किया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 02:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 03:11 PM (IST)
ICC test ranking: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई जबरदस्त छलांग, हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
ICC test ranking: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई जबरदस्त छलांग, हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। बुमराह पहली बार टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज ने 7वां स्थान हासिल किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटीगा टेस्ट में घातक गेंदबाज करने वाले बुमराह को उनके प्रदर्शन का ईनाम मिला है। वह अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल करने में कामयाब हुए हैं। बुमराह अपनी रैंकिंग में 9 स्थान का सुधार कर सातवें पायदान पर पहुंचे हैं। उनके पास इस वक्त 774 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।

⬆️ Trent Boult, Jasprit Bumrah, Kemar Roach
⬇️ Mohammad Abbas, Ravindra Jadeja

Boult has broken into the 🔝 5 while Bumrah has stormed into the 🔝 10 of the @MRFWorldwide ICC Test bowling rankings. pic.twitter.com/NR79qjCTEa

— ICC (@ICC) August 27, 2019

भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टॉप टेन में शामिल दूसरे भारतीय हैं। आर अश्विन 13वें जबकि मोहम्मद शमी 19वें नंबर पर हैं।

महज 10 टेस्ट खेलने का अनुभव रखने वाले इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। बुमराह की इस शानदार गेंदबाज की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 100 रन पर समेट दिया था।

टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर बने हुए हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा दूसरे नंबर पर है। चोट की वजह से एशेज से बाहर चल रहे इंग्लैंड जेम्स एंडरसन तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी