मिशन कंगारू : चयनकर्ताओं के इन चार फैसलों ने चौंका दिया

[चंदन सिंह] मुंबई। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया। जहां शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह को टीम में जगह मिली है, वहीं गौतम गंभीर, पीयूष चावला और परविंदर अवाना को बाहर रखा गया है। चयनकर्ताओं के इस महत्वपूर्ण निर्णय में चार फैसले ऐसे हैं, जो क्रिकेट प्रशंसकों को चौंकाने वाले हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 11 Feb 2013 02:50 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2013 02:50 PM (IST)
मिशन कंगारू : चयनकर्ताओं के इन चार फैसलों ने चौंका दिया

[चंदन सिंह] मुंबई। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया। जहां शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह को टीम में जगह मिली है, वहीं गौतम गंभीर, पीयूष चावला और परविंदर अवाना को बाहर रखा गया है। चयनकर्ताओं के इस महत्वपूर्ण निर्णय में चार फैसले ऐसे हैं, जो क्रिकेट प्रशंसकों को चौंकाने वाले हैं।

1. सुरेश रैना पर भरोसा नहीं करना

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने सुरेश रैना को टीम में शामिल नहीं कर पहला चौंकाने वाला फैसला लिया। सुरेश रैना इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की चार पारियों में लगातार चार अर्धशतक जड़ना, फिर ईरानी ट्रॉफी में शानदार शतक (134) और दूसरी पारी में अर्धशतक (71) लगाना भी चयनकर्ताओं को नहीं रिझा पाया। रैना टेस्ट टीम में वापसी को लेकर काफी प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए हाल में उनसे जितना बना, उन्होंने उतना किया। नंबर 6 पोजिशन के लिए जबरदस्त दावेदार के रूप में सामने आए, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके बदले रविंद्र जडेजा को ही टीम में शामिल करना उचित समझा।

2. वसीम जाफर पर ध्यान नहीं देना

टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने क्रिकेट प्रशंसकों को उस समय चौंका दिया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वसीम जाफर को टीम में जगह देना उचित नहीं समझा। जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक (32) लगाने का रिकॉर्ड है। उनके शतक की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्रॉफी पर 40वीं पर कब्जा जमाया। ईरानी ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में 80 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इसके बाद चयनकर्ताओं को उनका यह प्रदर्शन नजर नहीं आया।

3. अजिंक्य रहाणे का चयन

चयनकर्ताओं का तीसरा चौंकाने वाला फैसला रहा अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह देना। रहाणे घरेलू टूर्नामेंट में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। वर्तमानं टीम में तीन ओपनर मौजूद हैं : वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और मुरली विजय। इनके रहते रहाणे को ओपनिंग करने का मौका नहीं मिलेगा। जहां तक रही बात 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने की तो रहाणे वहां भी सफल नहीं हो सकते। इसके अलावा उनका हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन भी सराहनीय नहीं रहा है। रैना और जाफर से तुलना की जाए तो उनका प्रदर्शन कहीं भी उनसे बेहतर साबित नहीं होता। इसके अलावा उनके पास अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का अनुभव भी नहीं है। इसमें भी शक है कि कप्तान धौनी उन्हें अंतिम एकादश में जगह दें। इन सब बात को जानते हुए भी दो महत्वपूर्ण खिलाडि़यों को दरकिनार करते हुए चयनकर्ताओं ने रहाणे को टीम में शामिल कर लिया।

4. ईश्वर पांडे की मेहनत रंग नहीं लाई

वर्तमान रणजी ट्रॉफी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ईश्वर पांडे को भी टीम में शामिल नहीं किया गया। मध्यप्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने 48 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था। ऐसा लग रहा था कि उनका चयन टीम इंडिया में इस बार जरूर हो जाएगा, लेकिन चयनकर्ताओं ने अशोक डिंडा को शामिल करना उचित समझा। गौरतलब है कि डिंडा के पास भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का अनुभव नहीं है और उनका हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी