सिर्फ 19 सितंबर ही नहीं, इस दिन भी आमने-सामने होंगी भारत-पाक की क्रिकेट टीमें

एशिया कप में 19 सितंबर को भारत का मुकाबला अपने कट्टर विरोधी पाकिस्तान से होगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 01:57 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jul 2018 08:40 AM (IST)
सिर्फ 19 सितंबर ही नहीं, इस दिन भी आमने-सामने होंगी भारत-पाक की क्रिकेट टीमें
सिर्फ 19 सितंबर ही नहीं, इस दिन भी आमने-सामने होंगी भारत-पाक की क्रिकेट टीमें

नई दिल्ली, जेएनएन। आगामी एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। इस बार डिफेंडिंग चैंपियन भारत का मुकाबला 19 सितंबर को ग्रुप चरण में अपने कट्टर विरोधी पाकिस्तान से होगा। 19 सितंबर को तो भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी ही, लेकिन एक और दिन इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होना तय है।

इस दिन भी आमने-सामने होंगे भारत और पाक

अगला विश्व कप इंग्लैंड में 2019 में खेला जाएगा। 30 मई 2019 को इस विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा और इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें भी टकराएंगी और ये मुकाबला 16 जून को ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा।

इस दिन भारत खेलेगा पहला मैच

विश्व कप 2019 में भारत अपना पहला मैच द. अफ्रीका के खिलाफ 05 जून को खेलेगा। इसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला 09 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा। 13 जून को कोहली एंड कंपनी न्यूज़ीलैंड की टीम से भिड़ेगी और फिर 16 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से होगा। इसके बाद 22 जून को भारत और अफगानिस्तान की टीम का मैच होगा। 27 जून को विंडीज़ की टीम भारत से भिड़ेगी और फिर 30 जून को इंग्लैंड से भारत का मुकाबला होगा। 01 जुलाई को बांग्लादेश और 06 जुलाई को श्रीलंका की टीम से टीम इंडिया दो-दो हाथ करेगी। 

विश्व कप में पाकिस्तान के मैच

31 मई- वेस्टइंडीज़ बनाम पाकिस्तान

03 जून- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

07 जून- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

12 जून- पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

16 जून- भारत बनाम पाकिस्तान

23 जून- पाकिस्तान बनाम द. अफ्रीका

26 जून- न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान

29 जून- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

05 जुलाई- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

09 जुलाई और 11 जुलाई को विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और 14 जुलाई को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी