भारत 300 के करीब, फिर बारिश से प्रभावित हुआ मैच

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे दिन का खेल एक बार फिर बारिश की वजह से तकरीबन आधे घंटे पहले ही रद कर दिया गया। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 292 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 09:57 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 05:43 PM (IST)
भारत 300 के करीब, फिर बारिश से प्रभावित हुआ मैच

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे दिन का खेल एक बार फिर बारिश की वजह से तकरीबन आधे घंटे पहले ही रद कर दिया गया। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 292 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा ( नाबाद135 ) और इशांत शर्मा मौजूद हैं। पुजारा ने अपना शतक पूरा कर लिया है। ये उनके टेस्ट करियर का सातवां जबकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में ये उनका पहला शतक है। तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद कर दिया गया था। पहले दिन महज 15 ओवर का ही खेल हो पाया था जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 50 रन बनाए थे।

इस मैच के स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। दूसरे टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल पहली पारी में फ्लॉप हो गए। वो महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी पहली पारी में खामोश रहा। उन्हें नुवान प्रदीप ने 8 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने के बात कप्तान कोहली ने पुजारा के साथ पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। मगर इस साझेदारी को मैथ्यूज ने कोहली को 18 रन पर आउट करके तोड़ दिया। मैथ्यूज ने कोहली को विकेट के पीछे कुशल परेरा के हाथों कैच करवा दिया।

इसके बाद रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ मिलकर 55 रन की साझेदारी की। मगर इस साझेदारी को धमिका प्रसाद ने तोड़ दिया। धमिका ने रोहित को 26 रन पर उपुल थरंगा के हाथों कैच आउट करवा दिया। स्टुअर्ट बिन्नी को धमिका प्रसाद ने खाता भी नहीं खोलने दिया और वो बिना कोई रन बनाए एलबीडब्ल्यू आउट हुए। श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले नमन ओझा ने भी पहली पारी में निराश किया। वो 21 रन बनाकर थारिंदू कुशल का शिकार बने। उनका कैच उपुल थरंगा ने पकड़ा। नमन ओझा और पुजारा के बीच छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई।

फिर अश्विन पिच पर आए लेकिन वो भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। अश्विन महज पांच रन बनाकर धमिका प्रसाद की गेंद पर कीपर परेरा को कैच थमा बैठे। ये धमिका प्रसाद का पारी में चौथा विकेट था। अमित मिश्रा ने शानदार 59 रनों की पारी खेली और पुजारा के साथ 104 रन की साझेदारी की। मिश्रा को हेराथ ने स्टंप आउट करवाया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी