Ind vs NZ: पहली बार न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानिए- कब और कहां देखें मैच

India vs New Zealand 3rd T20 जानिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारी कब और कहां होगा यह मैच और कैसा हो सकता है भारत का प्लेइंग इलेवन।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 02:21 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 09:00 AM (IST)
Ind vs NZ: पहली बार न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानिए- कब और कहां देखें मैच
Ind vs NZ: पहली बार न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानिए- कब और कहां देखें मैच

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीतने से एक कदम दूर है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बनाई है। अब तीसरा मुकाबला जीतकर वह सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। मेजबान का इरादा पहली जीत दर्ज कर सीरीज में बने रहने का होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाले इस मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है। पहला टी20 भारत ने 6 विकेट से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था। जानिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, कब और कहां होगा यह मैच और कैसा हो सकता है भारत का प्लेइंग इलेवन।

कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा तीसरा टी20 मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 12 बजे किया जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

इसके अलावा हिंदी में लाइव अपडेट्स के लिए आप www.jagran.comपर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आपको हर मैच की अपडेट्स, लाइव स्कोर और नतीजे सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर 

chat bot
आपका साथी