प्रियम गर्ग फिर बने भारतीय जूनियर टीम के कप्तान, अफगानिस्तान से खेलनी है वनडे सीरीज

India vs Afghanistan भारत और अफगानिस्तान की जूनियर टीम के बीच होने जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 02:55 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 02:55 PM (IST)
प्रियम गर्ग फिर बने भारतीय जूनियर टीम के कप्तान, अफगानिस्तान से खेलनी है वनडे सीरीज
प्रियम गर्ग फिर बने भारतीय जूनियर टीम के कप्तान, अफगानिस्तान से खेलनी है वनडे सीरीज

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। अफगानिस्तान के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की अंडर-19 वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाड़ी प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए सोमवार को बीसीसीआइ की जूनियर चयन समिति ने टीम की घोषणा की। 

मालूम हो कि सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ लखनऊ में हुई पांच मैचों की अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी में प्रियम ही भारतीय टीम के कप्तान थे। भारत ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी, जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद हो गया था। इसके अलावा प्रियम की ही कप्तानी में इंग्लैंड में इस वर्ष हुई चतुष्कोणीय सीरीज पर भी भारत ने कब्जा जमाया था।

हालांकि, आगामी वनडे सीरीज में भारत के सामने अफगानिस्तान की टीम होगी, जो खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही है। प्रियम के अलावा उप्र के कार्तिक त्यागी भी टीम में शामिल हैं। लखनऊ में कई बेहतरीन पारी खेलने वाले महाराष्ट्र के स्टार युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा होंगे।

बता दें कि अफगानिस्तान की सीनियर टीम ने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानी टीम का सूपड़ा साफ किया था, जबकि टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने मजबूत वेस्टइंडीज टीम को 2-1 से मात देकर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम की थी। 

टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अर्जुन आजाद, शाश्वत रावत, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), दिव्यांश जोशी, मानव, रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, विद्याधर पाटिल, सीटीएल रक्षण व क्रुतिक कृष्णा (विकेटकीपर)।

अफगानिस्तान की टीम: फरहान जाखिल (कप्तान), सादिक, रहमानुल्लाह जादरान, इस्लाम जाजई, इशक मुहम्मदी, नूर अहमद, शफी, जमशीद, अब्दुल रहमान, आबिद, फजल हक, इमरान मीर, आरिफ खान, आसिफ मुसाजई व आबिद मुहम्मदी।

रिजर्व खिलाड़ी: समीउल्लाह, माजिद आलम और जोहेब।

chat bot
आपका साथी