आस्ट्रेलिया में खुद को ढालने का पहला मौका

अभ्यास मैचों से हासिल होने वाले अनुभव के दम पर कोई भी टीम विदेशी धरती पर अपनी तैयारियों का आकलन करती है जो उसके लिए काफी अहम होता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चार दिन बाद भारतीय टीम बृहस्पतिवार से क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिनी अभ्यास मैच में उतरेगी तो उसका लक्ष्य टेस्ट सीरीज से पहले खुद को हालात के अनुरूप ढालना होगा।

By Edited By: Publish:Wed, 14 Dec 2011 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 14 Dec 2011 11:50 PM (IST)
आस्ट्रेलिया में खुद को ढालने का पहला मौका

कैनबरा। अभ्यास मैचों से हासिल होने वाले अनुभव के दम पर कोई भी टीम विदेशी धरती पर अपनी तैयारियों का आकलन करती है जो उसके लिए काफी अहम होता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चार दिन बाद भारतीय टीम बृहस्पतिवार से क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिनी अभ्यास मैच में उतरेगी तो उसका लक्ष्य टेस्ट सीरीज से पहले खुद को हालात के अनुरूप ढालना होगा।

भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 और वनडे में 4-1 से हराया। इसके बाद टीम आस्ट्रेलिया आ गई जहां के हालात भारत से एकदम अलग हैं। खराब दौर से गुजर रही आस्ट्रेलियाई टीम को उसकी धरती पर हराने का भारत के पास सुनहरा मौका है। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने जल्दी से जल्दी हालात के अनुरूप ढलने पर जोर दिया है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में होना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आखिरी बार आस्ट्रेलिया दौरे पर आए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण समेत सात खिलाडि़यों को पांच दिन पहले ही तैयारी के लिए भेज दिया था। धौनी और कोच डंकन फ्लेचर समेत बाकी खिलाड़ी कल रात यहां पहुंचे और सीधे कैनबरा रवाना हो गए। यह देखना है कि भारत पहले अभ्यास मैच में पूरी मजबूत टीम उतारता है या नहीं।

वर्ष 2008 के दौरे के चार साल बाद हो रही सीरीज से पहले ही धौनी ने टीम प्रबंधन से कहा था कि उन्हें पहले टेस्ट से पूर्व 12 दिन चाहिए लिहाजा वह 17 सदस्यीय टीम के सभी खिलाडि़यों का इस्तेमाल करना चाहेंगे। तेज गेंदबाज जहीर खान को लेकर धौनी कोई जोखिम लेना नहीं चाहेंगे क्योंकि गेंदबाजी में भारत बहुत हद तक उन पर निर्भर करेगा। आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले चेन्नई में कोच फ्लेचर ने कहा था कि जहीर को पहले मैच में आराम देकर सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे मैच में उतारा जा सकता है। फ्लेचर ने कहा, जहीर के पास तैयारी के लिए यह दो मैच है। हम उसे लेकर कोई हड़बड़ी नहीं मचाना चाहते। पहले टेस्ट से पूर्व तीन दिवसीय मैच उसके लिए अहम होगा।

धौनी ने भी कहा कि टेस्ट सीरीज में चोटमुक्त रहना अहम है। खासकर तब जबकि चोट के कारण तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और वरुण आरोन पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने कहा था, पहले टेस्ट से पूर्व तैयारी के लिए काफी समय है। उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज से पहले हम चोटों से नहीं जूझ रहे होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में अधिकांश बल्लेबाजों ने रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने वनडे श्रृंखला सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय शतकों के शतक से एक शतक दूर तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सके लिहाजा वह टेस्ट सीरीज से पहले फार्म में लौटने की कोशिश में होंगे। यही बात लक्ष्मण के लिए भी कही जा सकती है। वहीं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले द्रविड़ लय को कायम रखना चाहेंगे।

गेंदबाजी में ईशांत शर्मा पहला अभ्यास मैच खेलने को बेकरार होंगे। तीन साल पहले आस्ट्रेलिया में ही उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी थी जब रिकी पोंटिंग को उन्होंने पर्थ में बेहद परेशान किया था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश में कोई बड़े खिलाड़ी नहीं है। ऐन मौके पर एड कोवान की जगह सलामी बल्लेबाज रियान ब्राड को शामिल किया गया है जो कप्तान होंगे। टीम में आस्ट्रेलिया का कोई टेस्ट क्रिकेटर नहीं है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी