आइसीसी टेस्ट रैंकिंग: भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया बना नंबर वन

ऑस्ट्रेलिया ने एमआरएफ टायर्स आइसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में हुए वार्षिक अपडेट के बाद भारत पर छह अंक की बढ़त बना ली है। इसमें 2012-13 के परिणाम को गणना में शामिल नहीं किया गया है, जबकि 2014-15 की सीरीज से परिणामों के अंक 50 प्रतिशत कर दिए गए हैं।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 03 May 2016 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 06:16 PM (IST)
आइसीसी टेस्ट रैंकिंग: भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया बना नंबर वन

दुबई, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलिया ने एमआरएफ टायर्स आइसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में हुए वार्षिक अपडेट के बाद भारत पर छह अंक की बढ़त बना ली है। इसमें 2012-13 के परिणाम को गणना में शामिल नहीं किया गया है, जबकि 2014-15 की सीरीज से परिणामों के अंक 50 प्रतिशत कर दिए गए हैं।

आइसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत अब तीसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से महज एक अंक आगे है। पाकिस्तान को सालाना अपडेट का फायदा हुआ है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका से 2012-13 में मिली हार के परिणाम को नहीं देखा गया, जबकि 2014-15 में श्रीलंका से मिली 2-0 की हार से उसे सिर्फ 50 प्रतिशत ही फर्क पड़ा। दक्षिण अफ्रीका 17 अंक गंवाकर तीसरे स्थान से खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पर 2012-13 में मिली जीत के परिणाम को रैंकिंग गणना से बाहर कर दिया गया है।

वेस्टइंडीज पर भी असर पड़ा है, जिसने अपना आठवां स्थान तो बरकरार रखा है, लेकिन उसके अंक 76 से घटकर 65 रह गए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसकी न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और जिंबाब्वे पर 2012-13 में मिली जीत को गणना से बाहर कर दिया गया है। वेस्टइंडीज और नौवें स्थान पर काबिज बांग्लादेश के बीच अंतर 29 अंक से घटकर महज आठ अंक रह गया है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी