तीसरे नंबर पर रहने के लिए भारत को मिले 265000 डॉलर

दुबई। भारतीय टीम को एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख पर आइसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहने के लिए मंगलवार को 265000 डॉलर का चेक मिला जबकि पहले स्थान पर रही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को 475000 डॉलर मिले। दक्षिण अफ्रीका नंबर एक टेस्ट टीम रही जबकि आस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 370000 डा

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 09:15 PM (IST)
तीसरे नंबर पर रहने के लिए भारत को मिले 265000 डॉलर

दुबई। भारतीय टीम को एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख पर आइसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहने के लिए मंगलवार को 265000 डॉलर का चेक मिला जबकि पहले स्थान पर रही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को 475000 डॉलर मिले।

दक्षिण अफ्रीका नंबर एक टेस्ट टीम रही जबकि आस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 370000 डॉलर मिले। चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड की टीम को 160000 डॉलर मिले। दक्षिण अफ्रीका अगस्त 2012 से दुनिया की नंबर एक टीम है और आस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह चौथी टीम है।

chat bot
आपका साथी