विजय शंकर व श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी के दम पर भारत 'ए' ने न्यूजीलैंड 'ए' को हराया

विजय शंकर ने 80 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 07:16 PM (IST)
विजय शंकर व श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी के दम पर भारत 'ए' ने न्यूजीलैंड 'ए' को हराया
विजय शंकर व श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी के दम पर भारत 'ए' ने न्यूजीलैंड 'ए' को हराया

वांगारेई, न्यूजीलैंड। भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर व श्रेयस अय्यर की तूफानी अर्धशतक के दम पर भारत ए ने वनडे क्रिकेट सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड ए को चार विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में अब मेहमान टीम ने मेजबाट टीम पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच नौ दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच में विजय शंकर ने 80 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौक व एक छक्के लगाए थे जबकि श्रेयस अय्यर ने पांच चौकों की मदद से 54 गेंदों पर 54 रन बनाए थे। 

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने छह विकेट पर 308 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत के जीत के लिए 309 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।  भारत की तरफ से ईशान किशन (47), कप्तान मनीष पांडे (42), शुभमन गिल (37) और मयंक अग्रवाल (24) ने भी अच्छा योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से हेमिश बेनेट और लोकी फर्ग्यूसन को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले कीवी पारी में मेजबान टीम के जेम्स नीशाम (79*), हैमिश रदरफोर्ड (70) और टिम शिफर्ड (59) ने अर्धशतक जड़े। भारतीय गेंदबाज खलील अहमद, नवदीप सैनी, कृष्णप्पा गौतम को एक-एक विकेट मिला।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी