Ind vs WI: वेस्टइंडीज़ को लगा बड़ा झटका, T-20 सीरीज़ से बाहर हुआ ये खिला़डी

टी-20 श्रृंखला का पहला मैच रविवार को कोलकाता में 04 नवंबर को खेला जाएगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 02:52 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 03:32 PM (IST)
Ind vs WI: वेस्टइंडीज़ को लगा बड़ा झटका, T-20 सीरीज़ से बाहर हुआ ये खिला़डी
Ind vs WI: वेस्टइंडीज़ को लगा बड़ा झटका, T-20 सीरीज़ से बाहर हुआ ये खिला़डी

तिरूवनंतपुरम, जेएनएन। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ से पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ एश्ले नर्स भारत के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी-20 अंतररराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

मुंबई में खेले गए वनडे मैच के दौरान 29 साल के नर्स के कंधे में चोट लगी थी और वह असहज नजर आ रहे थे। इसके कारण वह भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे पांचवें और अंतिम वनडे के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सके।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस के समय कहा, ‘नर्स पूरे दौरे से बाहर हो गया है। मैं उसके ठीक होने की कामना करता हूं। उम्मीद करते हैं कि वह अगले दौर तक उबर पाएगा।’

चौथे मैच में दर्द महसूस होने के बाद नर्स बाहर चले गए थे लेकिन वह वापस लौटे और कुछ ओवर फेंके लेकिन इस दौरान वह काफी असहज दिखे।

टी-20 श्रृंखला का पहला मैच रविवार को कोलकाता में 04 नवंबर को खेला जाएगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी