Ind vs Aus: भारत को लगा बड़ा झटका, पर्थ में इस वजह से नहीं खेलेंगे अश्विन और रोहित

भारत के लिए यह दोहरा झटका है क्योंकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अभी टखने की अपनी चोट से नहीं उबरे हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 11:14 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 01:40 PM (IST)
Ind vs Aus: भारत को लगा बड़ा झटका, पर्थ में इस वजह से नहीं खेलेंगे अश्विन और रोहित
Ind vs Aus: भारत को लगा बड़ा झटका, पर्थ में इस वजह से नहीं खेलेंगे अश्विन और रोहित

पर्थ, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को डबल झटका लगा है। भारत के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

अश्विन का न खेलना बड़ा झटका

अश्विन का न खेल पाना भारतीय टीम के लिए ज़्यादा बड़ा झटका है। एडिलेड में खेले गए पहले मैच में अश्विन ने 86.5 ओवर गेंदबाज़ी की थी। इसमें से 52.2 ओवर तो उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फेंके थे। पहले टेस्ट में अश्विन ने छह विकेट तो चटकाए ही थे। इसके साथ ही साथ अश्विन की गेंदबाज़ी की सबसे खास बात जो रही थी, वो ये कि उन्होंने 2 रन प्रति ओवर से भी कम से रन दिए थे। अश्विन की इसी बेहतरीन गेंदबाज़ी की वजह से ही पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत का स्वाद चख पाई थी।

जडेजा लेंगे अश्विन की जगह

अश्विन के साथ-साथ रोहित शर्मा भी चोटिल हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अभी टखने की अपनी चोट से नहीं उबरे हैं। इन तीनों के चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहने के कारण भारत ने हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को अपनी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

JUST IN: A huge blow for India as Ravi Ashwin and Rohit Sharma are ruled out for the second Test #AUSvIND https://t.co/eumpA2Iraf

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 13, 2018

इस वजह से बाहर हुए अश्विन और रोहित

शॉ एडिलेड में पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गए थे। पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जबकि रोहित की पीठ में दर्द उभर आया था। भारत ने पहला मैच 31 रन से जीता।

बीसीसीआइ ने बयान में कहा, ‘‘पृथ्वी शॉ के दाएं टखने में चोट लग गयी थी और वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं लेकिन अब भी उनका उपचार चल रहा है। आर अश्विन के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और अभी उनका उपचार चल रहा है। एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित की पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगा था और उनका भी उपचार चल रहा है। वह भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।’

इसमें कहा गया है, ‘टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों पर करीबी नजर रखे हुए है और तीसरे टेस्ट मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर उचित समय पर फैसला किया जाएगा।’

भारत की 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार है 

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी