विश्व कप नॉक आउट में हमेशा ढ़ेर हुए हैं विराट कोहली, 2015 विश्व कप में भी हुआ था ऐसा

world cup 2019 semi final Ind vs NZ विश्व कप के नॉक आउट मैचों में विराट ने काफी खराब प्रदर्शन किया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 04:22 PM (IST)
विश्व कप नॉक आउट में हमेशा ढ़ेर हुए हैं विराट कोहली, 2015 विश्व कप में भी हुआ था ऐसा
विश्व कप नॉक आउट में हमेशा ढ़ेर हुए हैं विराट कोहली, 2015 विश्व कप में भी हुआ था ऐसा

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC cricket world cup 2019 India vs New Zealand first semi final: विराट कोहली ने इस विश्व कप के लीग मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन जब बात सेमीफाइनल की आई तो उन्होंने तमाम क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा एक रन पर आउट हो गए और जिम्मेदारी कप्तान विराट पर आ गई पर वो भी कुछ खास नहीं कर पाए। विराट इस मैच में सिर्फ एक रन पर आउट हो गए। वैसे विराट कोहली का रिकॉर्ड आइसीसी नॉक आउट में काफी खराब रहा है और उनका ये क्रम फिर से जारी रहा। 

वर्ल्ड कप के नॉकआउट में खराब रहा है विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 6 वर्ल्ड कप नॉक आउट मैच खेले हैं। इन मैचों में विराट ने कुल 73 रन बनाए हैं और उनका औसत 12.16 का रहा है। वहीं इन मैचों में विराट का स्ट्राइक रेट सिर्फ 56.15 का रहा है। इस मैच में भी विराट ने छह गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन की पारी खेली और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर LBW आउट हो गए। विराट ने विश्व कप के छह नॉक आउट मैचों में इतने रन बनाए थे। 

Virat Kohli in World Cup knockouts:

-24(33)

-9(21)

-35(49)

-3(8)

-1(13)

-1(6)

-73 runs

-Avg 12.16

-SR 56.15

वर्ल्ड कप 2019 में विराट का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2019 में अगर देखा जाए तो विराट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में उन्होंने जरूर निराश किया, लेकिन लीग मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि वो शतक तक नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन उन्होंने पांच अर्धशतकीय पारी खेली थी। विराट ने इस विश्व कप के 9 मैचों में 55.37 की औसत से 443 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा है और उन्होंने कुल पांच अर्धशतक लगाए। 

पिछले विश्व कप में भी विराट के साथ हुआ था ऐसा

पिछले विश्व कप यानी 2015 के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली सिर्फ एक रन पर आउट हो गए थे। उस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ विराट ने 13 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाए थे। इस बार भी उनसे साथ ऐसा ही हुआ और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में एक रन पर आउट हो गए। इस बार उन्होंने छह गेंदों पर एक रन बनाए। 

Virat Kohli

2015WC Semifinal

1 vs Aus

2019WC Semifinal

1 vs NZ

chat bot
आपका साथी