श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे स्पिनर इमरान ताहिर

श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में इमरान ताहिर नहीं खेलेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 10:20 AM (IST)
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे स्पिनर इमरान ताहिर
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे स्पिनर इमरान ताहिर

केपटाउन, रायटर। दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य स्पिनर इमरान ताहिर को श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह फैसला अगले वर्ष होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर लिया है।

चयनकर्ताओं ने टीम में बायें हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी और केशव महाराज को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि ताहिर को आराम देने का फैसला हमने एक रणनीति के तौर पर ही लिया है, जिससे हम इन दो स्पिनरों में से एक को अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह दे सकें।

इमरान स्पिनर के तौर पर हमारी पहली पसंद हैं, लेकिन हमें विश्व कप में दूसरे स्पिनर की भी आवश्यकता पड़ेगी। दक्षिण अफ्रीका ने इसी के साथ दो नए चेहरों को भी टीम में शामिल किया है। जूनियर डाला और रीजा हेंडरिक्स दोनों ही दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज 29 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी