आमिर को पाक टीम में वापसी के लिए मिला इमरान का समर्थन

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी का समर्थन करते हुए साथी क्रिकेटर्स और फैंस से भी इस तेज गेंदबाज का साथ देने का अनुरोध किया है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2015 02:08 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2015 02:17 PM (IST)
आमिर को पाक टीम में वापसी के लिए मिला इमरान का समर्थन

कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी का समर्थन करते हुए साथी क्रिकेटर्स और फैंस से भी इस तेज गेंदबाज का साथ देने का अनुरोध किया है।
23 वर्षीय आमिर ने इस वर्ष की शुरुआत में पांच वर्ष के प्रतिबंध की अवधि पूरी कर ली थी। पिछले सप्ताह जब वे पाकिस्तानी टीम के शिविर में पहुंचे तो हलचल मच गई थी, क्योंकि पूर्व टी-20 कप्तान मोहम्मद हफीज और वनडे कप्तान अजहर अली ने उनके साथ शिविर में रहने से इंकार कर दिया था।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर का अगले महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जाने वाली पाकिस्तानी टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के बाद छह महीने जेल में गुजारने के करीब 6 साल बाद आमिर राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।
इमरान ने इस तेज गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा- एक 19 वर्षीय बालक ने गलती की थी और उन्होंने इसे कोर्ट में स्वीकारा था। उन्होंने अपना जुर्म स्वीकारा और उसकी सजा भुगती, इसके चलते उन्हें वापस खेलने का मौका मिलना चाहिए।
पाकिस्तान को अपने नेतृत्व में वनडे विश्व कप दिलाने वाले इमरान ने कहा कि आमिर ने अपनी गलती के लिए सभी से माफी मांग ली है, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि उसकी वापसी का विरोध नहीं किया जाए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी