World Cup 2019: धौनी के रन आउट पर उठे सवाल, अंपायर्स पर बरसे फैंस! जानें- क्या है पूरा मामला?

ICC World Cup 2019 India Vs New Zealand Match महेंद्र सिंह धौनी के रन आउट होने पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। जानें- क्या है पूरा मामला

By Mohit PareekEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 10:08 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 10:08 AM (IST)
World Cup 2019: धौनी के रन आउट पर उठे सवाल, अंपायर्स पर बरसे फैंस! जानें- क्या है पूरा मामला?
World Cup 2019: धौनी के रन आउट पर उठे सवाल, अंपायर्स पर बरसे फैंस! जानें- क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली, जेएनएन। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार के कई कारण बताए जा रहे हैं और इसमें सबसे अहम वजह है टॉप ऑर्डर का जल्द आउट हो जाना। हालांकि 40 ओवर के बाद मैच भारत की पकड़ में आने लगा था और उस वक्त रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धौनी का आउट होना भारत के लिए मुश्किल भरा रहा। रवींद्र जडेजा तो कैच आउट हुए, लेकिन धौनी रन आउट के शिकार बने और अब धौनी का ये रन आउट सवालों के घेरे में आ गया है।

टीम इंडिया की हार के साथ साथ धौनी का रनआउट भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यूजर्स धौनी के रन आउट पर सवाल उठा रहे हैं और अंपायर्स की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। दरअलल सोशल मीडिया पर कल के मैच की एक फोटो वायरल हो रही है, जो धौनी के आउट होने के वक्त का है और उसमें एक ग्राफिक्स दिखाया गया है। इस ग्राफिक्स के अनुसार, इस रन आउट के वक्त 30 यार्ड सर्किल के बाहर 6 खिलाड़ी हैं, जबकि आईसीसी नियमों के अनुसार तीसरे पावर प्ले के दौरान इस 30 गज के सर्किल के बाहर सिर्फ 5 खिलाड़ी ही रह सकते हैं।

अब लोगों का आरोप है कि जिस वक्त धौनी आउट हुए, उस वक्त 30 यार्ड सर्किल के बाहर 6 खिलाड़ी थे और ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही अंपायर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए और कोई उचित फैसला लेना चाहिए। लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अंपायर को वो गेंद नो बॉल देनी चाहिए थी। हालांकि आपको बता दें कि नो बॉल होने पर भी खिलाड़ी रन आउट हो सकता है। बता दें कि भारत को आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे, लेकिन फर्गुसन के ओवर में तेजी से दो रन लेने की कोशिश में मार्टिन गुप्टिल के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। यूजर्स इस स्थिति को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं... 

Six fielders outside the 30yard circle!!🙄 Rule says only 5 fielders are allowed. What the f**k @ICC umpires are doing without even checking that simple thing. He was our final hope and he went back bcoz of poor umpiring💔 From a true hopeless INDIAN fan🥺 pic.twitter.com/cFoQhlasBu

— Visal ID (@_visal_id_) July 10, 2019

As per rules there should be 5 fielders out side the circle, but while Dhoni run out 6 was there pic.twitter.com/O8MlrnivJ7— Mayuresh Dhotre (@MayureshDhotre) July 10, 2019

Is this a graphical error or umpiring mistake????

6 fielders outside the inner circle during the 49th over, where law permits only 5 ???? pic.twitter.com/fxdvgV3l8Y

— Jayakrishnan Venugopal (@ImJK86) July 11, 2019

No more than 5 fielders outside of the 30 yard circle, but NEW ZEALAND done it. IT'S TOTALLY UNFAIR ON MSD WICKET pic.twitter.com/6Qf6AGj3X7 — Md Sameer (@MdSamee72331577) July 11, 2019

You can see 6 fielders out the circle when there was a restriction called "Not more than 5 players should field outside the ring" #PowerPlays

Isn't that correct? #IndvsNZ pic.twitter.com/r0tEKtIhrH— Pawan Kalyan (@Pkreddy98) July 10, 2019

It is very sad that the umpires couldn't notice it and the mahi bai @MSD1official has been out for a noball. As per the rules only 5 fielders are allowed but they are 6 fielders. pic.twitter.com/wJtqPQcitT— Manoj Srinivas (@ManojSrinivas20) July 11, 2019

chat bot
आपका साथी