रविवार को भारत का ऐतिहासिक विश्व कप फाइनल, नोट कर लें कब और कहां देखें मुकाबला

ICC Womens T20 World Cup Final Live Streaming रविवार को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ऐतिहासिक मुकाबले में खेलेगी। चलिए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी सभी बातें।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 09:56 PM (IST)
रविवार को भारत का ऐतिहासिक विश्व कप फाइनल, नोट कर लें कब और कहां देखें मुकाबला
रविवार को भारत का ऐतिहासिक विश्व कप फाइनल, नोट कर लें कब और कहां देखें मुकाबला

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब जीतने फाइनल में उतरेगी। भारत के सामने 4 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया घरेलू दर्शकों के बीच अपने छठे विश्व कप फाइनल में उतरने वाली है जबकि भारतीय टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में खेलने वाली है।

रविवार को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ऐतिहासिक मुकाबले में खेलेगी। चलिए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी सभी बातें।

कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का फाइनल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च (रविवार) को खेला जाना है।

कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का फाइनल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस स्टेडियम में एक वक्त पर 1 लाख से भी ज्यादा दर्शक मैच का मजा उठा सकते हैं।

कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मुकाबला ?

भारतीय समय के मुताबिक यह मैच दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी 12 बजे किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?

इस मैच की लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसे देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

इसके अलावा हिंदी में लाइव अपडेट्स के लिए आप www.jagran.comपर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आपको हर मैच की अपडेट्स, लाइव स्कोर और नतीजे सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

भारत की संभावित टीम

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और अरूधंति रेड्डी।

chat bot
आपका साथी