आईसीसी रैंकिंग: सचिन को नुकसान, विजय की लंबी छलांग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में 153 रन बनाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 16 पायदान चढ़कर 43वें स्थान पर पहुंच गए जबकि चेतेश्वर पुजारा शीर्ष दस से बाहर हो गए। मोहाली में अपने पहले टेस्ट में 187 रन बनाने वाले शिखर धवन 61वें स्थान पर हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Mar 2013 08:33 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2013 08:33 AM (IST)
आईसीसी रैंकिंग: सचिन को नुकसान, विजय की लंबी छलांग

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में 153 रन बनाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 16 पायदान चढ़कर 43वें स्थान पर पहुंच गए जबकि चेतेश्वर पुजारा शीर्ष दस से बाहर हो गए। मोहाली में अपने पहले टेस्ट में 187 रन बनाने वाले शिखर धवन 61वें स्थान पर हैं।

विराट कोहली चार पायदान चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 20वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। पुजारा दो पायदान गिरकर 12वें स्थान पर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर दो पायदान खिसककर 21वें स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर एक पायदान चढ़कर 29वें और एड कोवान सात पायदान चढ़कर 38वें स्थान पर आ गए। बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला अभी भी शीर्ष पर हैं जबकि एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क दो स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा छह पायदान चढ़कर 35वें स्थान पर आ गए हैं। आर अश्विन [8], प्रज्ञान ओझा [9] और जहीर खान [16] की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले और वर्नेन फिलेंडर दूसरे स्थान पर हैं। हरफनमौलाओं की रैंकिंग में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस दूसरे नंबर पर हैं। भारत के आर अश्विन, दक्षिण अफ्रीका के वर्नेन फिलेंडर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी