आइसीसी ने ट्रेंट बोल्ट और महमुदूल्लाह पर इस वजह से लगाया जुर्माना

आइसीसी ने बोल्ट पर मैच फीस का 15 फीसदी जबकि महमुदूल्लाह पर 10 फीदसी का जुर्माना लगाया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:21 PM (IST)
आइसीसी ने ट्रेंट बोल्ट और महमुदूल्लाह पर इस वजह से लगाया जुर्माना
आइसीसी ने ट्रेंट बोल्ट और महमुदूल्लाह पर इस वजह से लगाया जुर्माना

क्राइस्टचर्च, एएफपी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदूल्लाह पर दूसरे वनडे मैच के दौरान आइसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया। बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जबकि महमुदूल्लाह पर क्रिकेट के सामान के अनादर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगा। महमुदूल्लाह ने आउट होकर लौटते समय बाउंड्री पर बैट मारा था।

आइसीसी ने रविवार को जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी। इन दोनों खिलाडि़यों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डीमेरिट अंक जोड़ा गया। न्यूजीलैंड ने शनिवार को यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी। इस मैच में मार्टिन गप्टिन ने एक बार फिर से शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। इससे पहले गप्टिन ने पहले वनडे में भी शतकीय पारी खेली थी और मेजबान टीम को जीत मिली थी। दोनों देशों के बीच अब वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी