Coronavirus impact: ICC के दफ्तर पर लगेगा ताला, कर्मचारियों को Work From Home का आदेश

दुनियाभर के क्रिकेट आयोजन और इससे जुड़े सभी मामलों को देखने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को भी अपने लगभग सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पलिसी के तरह लाने पर मजबूर होना पड़ा है

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 04:02 PM (IST)
Coronavirus impact: ICC के दफ्तर पर लगेगा ताला, कर्मचारियों को Work From Home का आदेश
Coronavirus impact: ICC के दफ्तर पर लगेगा ताला, कर्मचारियों को Work From Home का आदेश

दुबई, पीटीआई। कोरोना वायरस के खतरे से पूरी दुनिया इस वक्त वाकिफ है और इसी वजह से सभी इससे बचने के जरूरी उपाय कर रहे हैं। तमाम ऑफिस में या तो लोगों को छुट्टी पर भेज दिया गया है या फिर घर से काम करने की इजाजत दी गई है। दुनियाभर के क्रिकेट आयोजन और इससे जुड़े सभी मामलों को देखने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को भी अपने लगभग सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पलिसी के तरह लाने पर मजबूर होना पड़ा है।

आईसीसी के बड़े अधिकारी चेयरमैन शशांक मनोहर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहने एक वीडियो कॉन्फ्रेंड करने की तैयार कर रहे हैं। इसमें ये कोविड 19 की वजह से क्रिकेट कैलेंडर पर बड़े असर के बारे में बात करने जा रहा हैं। हालांकि अब तक इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दी गई है कि यह वीडियो कॉन्फ्रेंस कब करने की योजना है।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग समेत दुनिया के ज्यादातर टूर्नामेंट, सीरीज और दौरे या तो रद कर दिए गए हैं या फिर इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया है। कोरोना का असर सबसे ज्यादा इंग्लैंड क्रिकेट के नए सीजन पर पड़ा है जिसे शुरू नहीं किया जा सका है।

पीटीआइ से आईसीसी के प्रवक्ता ने बात करते हुए बताया, "जैसा की पूरी दुनिया में हो रहा है आईसीसी भी अधिकारियों द्वारा मिले सभी निर्देश का पालन कर रही है और अपने सभी सदस्यों के संपर्क में है। संस्था के जुड़े ज्यादातर लोग इस वक्त घर से काम कर रहे हैं।" 

"हमारी प्राथमिकता अपने साथ काम करने वालों को स्वस्थ रखना और उनका बेहतर सोचना है ताकि वो अपने आगे के कामों को अच्छे तरीके से अंजाम दे पाएं। टीम के पास अलग रहकर काम करने की पूरी क्षमता है और इसकी कारण ही हम आईसीसी के कामों को पूरी तरह से सुचारू रूप से कर सकते हैं। ऐसा करने के दौरान हम अपने सभी स्टाफ के परिवार और उनके समुदाय को सुरक्षित भी रख सकते हैं।"  

chat bot
आपका साथी