वापसी की उम्मीद कायम है: इरफान पठान

कभी टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का तमगा हासिल कर चुके मध्यम गति के बड़ौदा के गेंदबाज इरफान पठान लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम में दोबारा शामिल होने का सपना अभी भी कायम है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2015 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2015 03:35 PM (IST)
वापसी की उम्मीद कायम है: इरफान पठान

नई दिल्ली। कभी टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का तमगा हासिल कर चुके मध्यम गति के बड़ौदा के गेंदबाज इरफान पठान लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम में दोबारा शामिल होने का सपना अभी भी कायम है।

इरफान ने मौजूदा घरेलू सत्र में शानदार वापसी करते हुए दो मैचों में 12 विकेट हासिल किए और बल्ले से भी 90 रनों का योगदान दिया। इरफान ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 47 रन देकर छह विकेट चटकाए और 73 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली। इसके बाद उन्होंने पंजाब के खिलाफ 80 रन देकर छह विकेट हासिल किए और 18 रन भी बनाए। इरफान ने बताया कि इस समय उनकी फिटनेस सर्वश्रेष्ठ है और उनका पूरा ध्यान अधिक से अधिक विकेट हासिल करने और कुछ रन बनाने पर है जिससे कि राष्ट्रीय चयनकर्ता आकर्षित हो सकें।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी