धौनी को कैसे रोकना है ये मुझे अच्छी तरह से पता है: रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कभी एक साथ खेल चुके सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी की राहें अब जुदा हो गईं हैं। आइपीएल के इस सीजन में रैना राजकोट फ्रेंचाइजी की गुजरात लायन्स की कप्तानी करते नजर आएंगे तो धौनी पुणे टीम के कप्तान हैं।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2016 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2016 06:32 PM (IST)
धौनी को कैसे रोकना है ये मुझे अच्छी तरह से पता है: रैना

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कभी एक साथ खेल चुके सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी की राहें अब जुदा हो गईं हैं। आइपीएल के इस सीजन में रैना राजकोट फ्रेंचाइजी की गुजरात लायन्स की कप्तानी करते नजर आएंगे तो धौनी पुणे टीम के कप्तान हैं।

आठ वर्ष तक सीएसके के लिए धौनी के साथ खेल चुके रैना का कहना है कि वो कैसा पल होगा जब उनकी टीम पुणे की टीम के साथ मैच खेलेगी जिसके कप्तान धौनी हैं। रैना ने कहा कि ये सचमुच बेहद रोमांचक पल होगा। वो यहीं नहीं रूके। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि वो पहले की बात थी मगर अब जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो उन्हें ये बात अच्छी तरह से पता है कि धौनी को कैसे रोकना है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी