एशिया कप की छठी टीम होगी हांगकांग, भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में मिली जगह

एशिया कप में छठे टीम के तौर पर हांगकांग ने जगह बनाई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 08:27 PM (IST)
एशिया कप की छठी टीम होगी हांगकांग, भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में मिली जगह
एशिया कप की छठी टीम होगी हांगकांग, भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में मिली जगह

नई दिल्ली, जेएनएन। हांगकांग क्रिकेट टीम ने एशिया कप क्वालीफायर 2018 के फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) को हराकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। हांगकांग की टीम को भारत व पाकिस्तान के ग्रुप में रखा गया है। हांगकांग ने वर्षा से बाधित मैच में यूएई को दो विकेट से हराया। 

इस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए यूएई को 24 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन पर रोक दिया और फिर 23.3 ओवर में आठ विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया। हांगकांग के लिए नजाकत खान ने 20 गेंदों पर 38, सी कार्टर ने 33, एहसान खान ने 29 और कप्तान अंशुमन रथ ने 28 रन बनाए। यूएई के लिए मोहम्मद नवीद ने दो और अमीर हयात, अहमद रजा, रोहन मुस्तफा और शैमन अनवर ने एक-एक विकेट लिए। 

एशिया कप में हांगकांग का पहला मुकाबला 16 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ जबकि 18 सितंबर को भारत के खिलाफ होगा। ये दोनों मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं भारत व पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 सितंबर को होगा। इस बार एशिया कप में कुछ छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान व हांगकांग है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश व अफगानिस्तान की टीमें हैं। 

एशिया कप का कार्यक्रम-

ग्रुप मुकाबले:

15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम हांगकांग (दुबई)

17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)

18 सितंबर : भारत बना हांगकांग (दुबई)

19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)

सुपर फोर :

21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता अबु धाबी)

23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)

25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)

26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)

28 सितंबर : फाइनल (दुबई)

chat bot
आपका साथी