कप्तान हरमनप्रीत हैं टीम इंडिया के हारने की सबसे बड़ी वजह, टूर्नामेंट के आंकड़े हैं शर्मनाक

Harmanpreet Kaur Record in ICC Womens T20 World Cup 2020 भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन इस विश्व कप में बदतर रहा।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 04:40 PM (IST)
कप्तान हरमनप्रीत हैं टीम इंडिया के हारने की सबसे बड़ी वजह, टूर्नामेंट के आंकड़े हैं शर्मनाक
कप्तान हरमनप्रीत हैं टीम इंडिया के हारने की सबसे बड़ी वजह, टूर्नामेंट के आंकड़े हैं शर्मनाक

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 अच्छा नहीं रहा है। ऑस्टेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल मुकाबले में उनसे काफी उम्मीदें थीं। पूरे विश्व कप में फेल रहने के बाद माना जा रहा था कि अपने जन्मदिन पर हरमन अच्छा प्रदर्शन करके भारत को विश्व कप जिताने में सफल रहेंगी, लेकिन वह अन्य बल्लेबाजों की तरह कुछ खास नहीं कर सकीं।

हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सिर्फ 4 रन का योगदान दिया। उन्हें जेस जोनसेन ने आउट किया। यह टूर्नामेंट उनके लिए इतना खराब रहा कि उन्होंने जितना रन 2018 टी-20 विश्व कप के एक मैच में बनाया था, उतना वो इस साल के पूरे टूर्नामेंट में नहीं बना सकीं।  

हरमनप्रीत ने पूरे टूर्नामेंट में 30 रन बनाए

हरमनप्रीत के लिए यह टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 6 की औसत से केवल 30 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 15 रन रहा। वहीं 2018 में टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 103 रन बनाए थे। यह टूर्नामेंट उनके लिए काफी शानदार रहा था। उन्होंने इस दौरान 45.75 की शानदार औसत से 183 रन बनाए थे। हरमनप्रीत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्टेलिया की एलिसा हीली के बाद दूसरे नंबर पर रहीं। एलिसा ने छह मैच की 5 इनिंग में 56.25 की औसत से 225 रन बनाए थे। 

भारत को 85 रन से हार का सामना करना पड़ा

ऑस्टेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत को 85 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्टेलियाई टीम ने 4 विकेट पर 184। इसके जवाब में भारतीय टीम केवल 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी थी। भारतीय टीम ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन फाइनल में टीम कमाल नहीं कर सकी। 

chat bot
आपका साथी