हार्दिक की धमकी के बाद किले में तब्दील हुआ राजकोट स्टेडियम, टीमें होटल में बंद

आरक्षण की मांग कर रहे पटेल नेता हार्दिक पटेल ने खुलेआम रविवार को होने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों का रास्ता रोकने की धमकी दी है। सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया गया है और अनुमान है कि हजारों की तादाद में सुरक्षाकर्मी

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2015 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2015 09:44 AM (IST)
हार्दिक की धमकी के बाद किले में तब्दील हुआ राजकोट स्टेडियम, टीमें होटल में बंद

राजकोट। पटेल आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने खुलेआम रविवार को होने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों का रास्ता रोकने की धमकी दी है। सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया गया है। अनुमान है कि हजारों की तादाद में सुरक्षाकर्मी वर्दी और आम कपड़ों में स्टेडियम में तैनात रहेंगे।

यही नहीं दोनों टीमों ने शुक्रवार को अभ्यास भी नहीं किया और खिलाड़ी होटल के कमरों में कैद रहे। 28000 दर्शकों की क्षमता वाले राजकोट स्टेडियम में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाना है। इस मैच के जरिए पटेल नेता हार्दिक पटेल अपनी बात को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए बड़े पैमाने पर उनके समर्थकों ने मैच का टिकट खरीदा है और वो स्टेडियम के अंदर हर शॉट पर पोस्टर, बैनर और चिल्ला-चिल्ला कर अपनी बात को कहने की कोशिश करेंगे।

हालांकि उन्होंने ये साफ किया है कि अगर उन्हें और उनके समर्थकों को शांति पूर्वक अपनी बात कहने की आजादी दी जाती है तो वो मैच में खलल नहीं डालेंगे। पटेल की ये चेतावनी अब सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी