हरभजन भी हैं टी-20 क्रिकेट के पांच सबसे कंजूस गेंदबाजों में से एक

टी-20 क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाजों का दबदबा रहता है और गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती रहती है, ऐसे में गेंदबाजो का काम बहुत मुश्किल हो जाता है। यदि टी-20 प्रारूप में करियर में सबसे किफायती गेंदबाजी की बात की जाए तो शीर्ष पांच गेंदबाजों में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 11 Mar 2016 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 12 Mar 2016 09:43 AM (IST)
हरभजन भी हैं टी-20 क्रिकेट के पांच सबसे कंजूस गेंदबाजों में से एक

नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाजों का दबदबा रहता है और गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती रहती है, ऐसे में गेंदबाजो का काम बहुत मुश्किल हो जाता है। यदि टी-20 प्रारूप में करियर में सबसे किफायती गेंदबाजी की बात की जाए तो शीर्ष पांच गेंदबाजों में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल है। कई स्पिनर्स ने टी-20 में 6 रन प्रति ओवर से कम के इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करने का कमाल किया है। वेस्टइंडीज के लेग ब्रेक गेंदबाज सैमुअल बद्री इस मामले में आश्चर्यजनक रूप से शीर्ष पर हैं।

सैमुअल बद्री :

वेस्टइंडीज के इस अनुभवी लेग ब्रेक गेंदबाज 22 अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 5.39 के इकानॉमी रेट से 464 रन देकर 31 विकेट हासिल कर चुके हैं। बद्री ने 14.96 की औसत से 86 ओवर गेंदबाजी की है। बद्री अभी तक एक भी टेस्ट या अंतरराष्ट्रीय वन-डे नहीं खेल पाए हैं, लेकिन वे दुनियाभर की विभिन्न टी-20 लीग में हिस्सेदारी करते हैं।

सुनील नरेन :

वेस्टइंडीज के जादुई स्पिनर सुनील नरेन टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। अभी उन पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा हुआ है। नरेन 34 टी-20 मैचों में 5.69 के इकानॉमी रेट से 40 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 124.4 ओवरों में 710 रन देकर ये विकेट झटके हैं।

डेनियल विटोरी :

न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टी-20 क्रिकेट में किफायती गेंदबाजी के मामले में वे तीसरे क्रम पर है। विटोरी ने 34 टी-20 मैचों में 5.70 के इकानॉमी रेट से गेंदबाजी की है। उनओंने 131.1 ओवर में 748 रन देकर 38 शिकार किए हैं।

हरभजन सिंह :

भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह टी-20 में कंजूसी भरी गेंदबाजी करने के मामले में चौथे क्रम पर है। भज्जी भले ही अब नियमित रूप से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं, लेकिन उन्होंने 28 मैचों में 6.20 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। वे 102 ओवरों में 633 रन देकर 25 विकेट ले चुके हैं।

जॉर्ज डॉकरेल :

आयरलैंड भले ही अभी आइसीसी का एसोसिएट सदस्य ही है, लेकिन उसके बाएं हाथ के गेंदबाज जॉर्क डॉकरेल भी किफायती गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। 23 वर्षीय डॉकरेल ने 37 मैचों में 6.25 के इकानॉमी रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने 112.4 ओवरों में 705 रन देकर 44 विकेट झटके हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी