भारतीय आक्रमण की अगुवाई कर खुश हैं विनय

जहीर खान, ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार की गैर मौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे क्रिकेट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा आर विनय कुमार पर आन पड़ा है और वह इससे खुश है।

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2011 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2011 06:40 PM (IST)
भारतीय आक्रमण की अगुवाई कर खुश हैं विनय

इंदौर। जहीर खान, ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार की गैर मौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे क्रिकेट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा आर विनय कुमार पर आन पड़ा है और वह इससे खुश है।

विनय ने मैच से पहले कहा, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करके अच्छा लग रहा है। नई गेंद मुझे रास आती है क्योंकि मैं स्विंग गेंदबाज हूं और नई गेंद से मदद मिलती है। विनय ने अभी तक तीन मैचों में 21.80 की औसत से पांच विकेट लिए हैं। अब तक करियर में 14 वनडे में वहद 34.18 की औसत से गेंदबाजी कर चुका है। विनय का मानना है कि एक अक्टूबर से लागू नए आईसीसी नियमों से उनके जैसे स्विंग गेंदबाजों को मदद मिली है। इस नियम के तहत वनडे में दोनों पारियों में अलग अलग गेंदों का इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा, इस नियम से स्विंग गेंदबाजों को मदद मिली है। आम तौर पर कुछ ओवर के बाद गेंद को स्विंग मिलनी बंद हो जाती थी लेकिन अब 15वें ओवर तक स्विंग मिलती है और ओस नहीं होने पर रिवर्स स्विंग भी।

विनय कुमार ने हालांकि चयनकर्ताओं द्वारा टेस्ट टीम के चयन में उनकी अनदेखी करने के बारे में बात करने से इनकार कर दिया जबकि वह अपनी राज्य की टीम कर्नाटक की तरफ से रणजी ट्राफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें उन्होंने पिछले सात सत्र में 241 विकेट चटकाए हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा, नहीं, मैं टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। निश्चित रूप से मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है, मेरा दिन भी आएगा। कर्नाटक के उनके युवा साथी अभिमन्यु मिथुन पहले ही टेस्ट टीम में खेल चुके हैं और अब इस महीने के अंत में आस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में शामिल हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी