नजफगढ़ के नवाब सहवाग को जन्मदिन की बधाई

टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज जन्मदिन है। 20 अक्टूबर 1978 को जन्में वीरेंद्र सहवाग को नजफगढ़ के नवाब, मुल्तान के सुल्तान और वीरू जैसे उपनामों से जाना जाता है। सहवाग भारत के अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक 319 रन का रिकार्ड बनाया है।

By Edited By: Publish:Sat, 20 Oct 2012 11:36 AM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2012 11:36 AM (IST)
नजफगढ़ के नवाब सहवाग को जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली। टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज जन्मदिन है। 20 अक्टूबर 1978 को जन्में वीरेंद्र सहवाग को नजफगढ़ के नवाब, मुल्तान के सुल्तान और वीरू जैसे उपनामों से जाना जाता है। सहवाग भारत के अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक 319 रन का रिकार्ड बनाया है। जो उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। यह भारतीय रिकार्ड है। इससे पहले उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन की पारी खेली थी। वीरू दाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत की ओर से पहला एकदिवसीय मैच 1999 में खेला था व पहला टेस्ट मैच 2001 में। अप्रैल 2009 में सहवाग एकमात्र ऐसे भारतीय बने जिन्हें विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने अगले वर्ष भी इस खिताब को जीता। एकदिवसीय में सबसे तेज गति से शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी सहवाग के ही नाम है। उन्होंने मार्च 2010 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 60 गेंदों पर शतक बनाया। टेस्ट क्रिकेट में प्रारंभिक विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी सहवाग के ही नाम है। राहुल द्रविड़ के साथ 410 रन की साझेदारी करके वीरू ने कीर्तिमान बनाया था। सहवाग एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा है। ब्रैडमैन और लारा के बाद सहवाग दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा यह सबसे तेज गति से बनाया तिहरा शतक (319 रन) भी है। इसके लिए उन्होंने मात्र 278 गेंद खेलीं। इसके अलावा वह दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक बनाने के साथ एक पारी में पांच विकेट भी हासिल किए हैं। वीरू को 2002 में अर्जुन पुरस्कार का सम्मान मिल चुका है। बारह साल की उम्र में वह क्रिकेट के दौरान अपना दांत तुड़वाकर घर पहुंचे तो पिता ने क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था। यह बैन उनकी मां के हस्तक्षेप के बाद ही टूट पाया था। वीरेंद्र सहवाग ने 2004 आरती से शादी की। उनके दो बेटे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी