गांगुली ने कहा कि हरभजन से जुड़े उनके बयान को गलत समझा गया

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा था कि अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं, बशर्ते चयनकर्ता कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के चहेतों के अलावा किसी पर नजर डालें। गांगुली ने कहा कि इस मामले में मेरे बयान को गलत उद्धत (मिसकोट) किया गया। गांगुली ने एक

By Edited By: Publish:Thu, 27 Feb 2014 12:51 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2014 09:53 PM (IST)
गांगुली ने कहा कि हरभजन से जुड़े उनके बयान को गलत समझा गया

कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा था कि अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं, बशर्ते चयनकर्ता कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के चहेतों के अलावा किसी पर नजर डालें। गांगुली ने कहा कि इस मामले में मेरे बयान को गलत उद्धत (मिसकोट) किया गया।

गांगुली ने एक चैनल से कहा था कि मुझे लगता है कि भज्जी खेल के दोनों प्रारूपों में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने हरभजन को देश के शीर्ष स्पिनरों में से एक करार देते हुए चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा था, 'मेरा मानना है कि चयनकर्ता हरभजन के नाम पर ज्यादा नहीं सोचते खासकर तब जबकि कप्तान की पसंद के लोग टीम में हैं।' हरभजन ने आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2013 में खेला था। उसके बाद से छह रणजी मैचों में उन्होंने 23 विकेट लिए हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी