धौनी को पछाड़ आइपीएल के नंबर वन कप्‍तान बने गंभीर

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने आइपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ते हुए आइपीएल के सबसे सफल कप्‍तान बन गए हैं। धौनी भले ही मैच जीतने के मामले में गंभीर से आगे हैं, लेकिन लेकिन विनिंग परसेंटेज

By Sumit KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 10:37 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 02:57 PM (IST)
धौनी को पछाड़ आइपीएल के नंबर वन कप्‍तान बने गंभीर

नई दिल्ली। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ते हुए आइपीएल के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। धौनी भले ही मैच जीतने के मामले में गंभीर से आगे हैं, लेकिन लेकिन विनिंग परसेंटेज के मामले में गंभीर अब धौनी पर भारी पड़ गए हैं।

सोमवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स को मात देने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में 61.01 फीसद के साथ भारत के सभी टी-20 कप्तानों में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उनसे ज्यादा जीत का प्रतिशत और किसी कप्तान का नहीं है।

गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आइपीएल का चैंपियन बना चुके हैं। गंभीर ने 2012 में पहली बार केकेआर को आइपीएल चैंपियन बनाया और 2014 में दोबारा आइपीएल के ताज पर कब्जा किया।

पढ़ें - 'मिस्ट्री बॉलर' की भूमिका निभाएगा यह गुमनाम खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर आईपीएल सीज़न 8 की अपनी दूसरी लगातार जीत दर्झ की। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे कप्तान गौतम गंभीर। शानदार फॉर्म में चल रहे गंभीर ने आइपीएल के इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाते हुए 49 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली।

गंभीर ने इस सीजन में अब तक 46 के बेहतरीन औसत से 3 अर्धशतकों के साथ 186 रन बनाए हैं और दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक लगाने के साथ ही वो आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। गंभीर के नाम अब 108 मैचों में 26 अर्धशतक हो गए हैं जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा हैं। हालांकि अभी तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।

आइपीएल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी