'अजहर ' पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहर के जीवन पर बनी फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में है। दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर इस फिल्म के निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। वजह ये है कि मनोज के अनुरोध पर उन्हें रिलीज से पहले अब तक

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 05:07 PM (IST)
'अजहर ' पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर

गौरव दुबे (मिड डे), मुंबई। 'अजहर' फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर फिल्म निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है।

प्रभाकर के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, कपिलदेव, रवि शास्त्री जैसे कुछ अन्य क्रिकेटरों ने 'अजहर' के निर्माता से फिल्म को रिलीज करने से पहले दिखाने का अनुरोध किया था। इस पर अब तक अमल नहीं किया गया है। प्रिव्यू आयोजित कराने की मांग करने वाले पूर्व क्रिकेटर अजहरद्दीन के साथ खेल चुके हैं। उन्हें डर है कि फिल्म में उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा सकता है। निर्माताओं के इस रवैए को देखते हुए बतौर खिलाड़ी अजहर के साथ लंबा वक्त बिताने वाले मनोज प्रभाकर अब कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि मैच फिक्सिंग को उजागर करने में प्रभाकर ने अहम भूमिका निभाई थी। इसमें अजहर का भी नाम आया था। प्रभाकर को डर है कि फिल्म में उन्हें नकारात्मक तौर पर दिखाया जा सकता है। रिलीज से पहले फिल्म को दिखाने के उनके आग्रह को नजरअंदाज कर दिया गया। हालांकि, बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता निर्देशक ने फिलहाल इस पर फैसला नहीं लिया है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी