फालोआन देने पर नजरें: अश्विन

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन कीवी बल्लेबाजों को आउट करने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि तीसरे दिन हम न्यूजीलैंड की पारी को जल्द समेटने की कोशिश करेंगे, ताकि उन्हें फालोआन दिया जा सके।

By Edited By: Publish:Fri, 24 Aug 2012 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2012 09:37 PM (IST)
फालोआन देने पर नजरें: अश्विन

हैदराबाद। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन कीवी बल्लेबाजों को आउट करने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि तीसरे दिन हम न्यूजीलैंड की पारी को जल्द समेटने की कोशिश करेंगे, ताकि उन्हें फालोआन दिया जा सके। शुक्रवार को अश्विन ने 14 ओवर में 30 रन दिए और कप्तान रास टेलर, मार्टिन गुप्टिल और फ्लिन के विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, हम जल्द से जल्द बाकी विकेट लेना चाहेंगे। हमारी नजरें फालोआन देने पर हैं। गेंद अभी भी थोड़ा नई है और उम्मीद है कि कल उछाल मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी, हमें विकेट हासिल करने के लिए संयम बरतना होगा। अपनी पहली ही गेंद पर गुप्टिल को आउट करने वाले अश्विन ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। हमने गेम प्लान के मुताबिक गेंदबाजी की। रास टेलर के विवादास्पद आउट देने के फैसले पर अश्विन ने कहा कि मैंने इस बारे में विराट से पूछा और उसने कहा कि मेरी अंगुलियां गेंद के नीचे थीं। हम पूरी तरह आश्वस्त थे कि वह आउट थे। आफ स्पिन से ज्यादा कैरम बाल का इस्तेमाल करने पर हुई आलोचना पर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही कैरम बाल से ज्यादा स्टाक बाल करने का प्रयास करता हूं। हां एक-दो बार कैरम बाल फेंकता हूं, जिस पर मुझे विकेट भी मिलते हैं लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं है कि हर ओवर में मैं इसका इस्तेमाल करता हूं। हम लड़ना जानते हैं- पटेल हैदराबाद। पहली पारी में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन पर न्यूजीलैंड के आफ स्पिनर जीतन पटेल का कहना है उनकी टीम लड़ना जानती है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह मैच में दमदार वापसी करने में कामयाब रहेंगे। भारत की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले पटेल ने कहा, हमारे पास कल अच्छा मौका है। हमारे बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हम लड़ना जानते हैं। हम कई बार ऐसी परिस्थितियों में फंस चुके हैं। कल हम दमदार वापसी करने की कोशिश करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी