भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में स्टेडियम में लगी आग, देखें तस्वीरें

पुणे में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में लोगों को भीषण गर्मी के साथ ही आग भी देखने को मिली।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 11:23 AM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 11:42 AM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में स्टेडियम में लगी आग, देखें तस्वीरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में स्टेडियम में लगी आग, देखें तस्वीरें

पुणे, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में लोगों को भीषण गर्मी के साथ ही आग भी देखने को मिली। यह मामला ऑस्ट्रेलियाई टीम के 22वें ओवर का है। इस दौरान टीम इंडिया के 66 रन हुए थे और स्टीव ओ कीफ अजिंक्य रहाणे को गेंदबाजी कर रहे थे। 

इसी दौरान स्टैंड के बाहर और मैदान के बीच में धुआं निकलते हुए देखा गया। इसी के साथ दर्शकों की चीख भी सुनी गई। दर्शक सुरक्षा अधिकारियों को आग के बारे में बता रहे थे। कुछ समय बाद पता चला कि मैदान के बाहर एक जेनरेटर में आग लग गई थी। इसे देखते ही फायर वर्कर्स आग बुझाने के लिए उस ओर दौड़े।

हालांकि आग स्टेडियम की चारदीवारी के बाहर लगी थी, पर कुछ देर के लिए बल्लेबाज और गेंदबाज समेत दूसरे खिलाड़ियों का ध्यान भी उस ओर चला गया था। इससे कुछ देर के लिए खेल भी बाधित हुआ। हालांकि आग ज्यादा बड़ी नहीं थी और अग्निशमन दल के आग बुझाते ही खेल दोबारा से शुरू हो गया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आग लगने की वजह का तो पता नहीं चल सका, लेकिन पुणे में इस समय जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। लंच से कुछ देर पहले हुई इस घटना के दौरान पुणे में 31 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। 

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी