आखिर आसिफ ने भी कहा, हां मैंने फिक्सिंग की थी..

कराची। अपने दागी साथी क्रिकेटरों की राह पर चलते हुए आखिरकार पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में अपना गुनाह कबूल लिया है। आसिफ ने लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीओओ सुभान अहमद के सामने अपनी गुनाह कबूला। सूत्रों के मुताबिक आसिफ ने सुभान अहमद से मुलाकात करते हुए अपने गुनाह को माना कि 2010 में

By Edited By: Publish:Thu, 25 Jul 2013 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2013 09:14 PM (IST)
आखिर आसिफ ने भी कहा, हां मैंने फिक्सिंग की थी..

कराची। अपने दागी साथी क्रिकेटरों की राह पर चलते हुए आखिरकार पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में अपना गुनाह कबूल लिया है। आसिफ ने लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीओओ सुभान अहमद के सामने अपनी गुनाह कबूला।

सूत्रों के मुताबिक आसिफ ने सुभान अहमद से मुलाकात करते हुए अपने गुनाह को माना कि 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉ‌र्ड्स टेस्ट में वह भी स्पॉट फिक्सिंग का हिस्सा थे। सूत्रों की मानें तो आसिफ अपनी इस हरकत के लिए बहुत शर्मिदा है और वह कई दिनों से इस बात को सबके सामने कबूल करने की इच्छा रखते थे लेकिन डर की वजह से वह अब तक आगे नहीं आ सके। आसिफ ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और सच उगल दिया ताकि वह अपने ऊपर लगे इस धब्बे को मिटाने व क्रिकेट करियर को फिर से एक दिशा देने की कोशिश कर सकें। मोहम्मद आसिफ, सलमान बट और युवा गेंदबाज मोहम्मद आमिर को 2011 की शुरुआत में इस कांड के खुलासे के बाद पांच साल बैन की सजा सुनाई गई थी और काफी वक्त तक जेल में भी रखा गया। आमिर ने पहले ही अपनी गलती मानते हुए देश से माफी मांगी थी वहीं, कुछ दिनों पहले बट ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। अब आसिफ आइसीसी और पीसीबी के मुताबिक सब कुछ करने को तैयार हैं और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम का भी हिस्सा बनने को तैयार हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी