टीम इंडिया के प्रदर्शन से 'खुश' धौनी ने इन पर निकाली अपनी भड़ास

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में मिली 10 विकेट से हार के बाद अपनी टीम के खिलाफ गए अंपायर के कुछ फैसलों पर नाराजगी जताई। धौनी ने कहा, 'पहला सत्र अहम था। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, कुछ खराब फैसले, कठिन फैसले और कुछ खराब शॉट। सभी कुछ हमारे खिलाफ गया।'

By Edited By: Publish:Tue, 31 Dec 2013 11:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2014 08:47 PM (IST)
टीम इंडिया के प्रदर्शन से 'खुश' धौनी ने इन पर निकाली अपनी भड़ास

डरबन। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में मिली 10 विकेट से हार के बाद अपनी टीम के खिलाफ गए अंपायर के कुछ फैसलों पर नाराजगी जताई। धौनी ने कहा, 'पहला सत्र अहम था। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, कुछ खराब फैसले, कठिन फैसले और कुछ खराब शॉट। सभी कुछ हमारे खिलाफ गया।'

भारत के खिलाफ गए दो फैसलों में विराट कोहली का विकेट शामिल था। कोहली को अंपायर ने आउट करार दिया था, जबकि डेल स्टेन की गेंद उनके बल्ले से नहीं बल्कि कंधे से लगकर विकेटकीपर के हाथ में गई थी। बाद में जहीर खान का फैसला भी विवादित था क्योंकि टीवी रिप्ले से जाहिर था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर से जा रही थी।

धौनी ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, 'मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं खासकर गेंदबाजों के। शीर्षक्रम के कुछ ही बल्लेबाजों ने उपमहाद्वीप के बाहर पांच से अधिक टेस्ट खेले हैं। सबसे कठिन टीम के खिलाफ खेलना उनके लिए अच्छा अनुभव रहा।' उन्होंने गेंदबाजों के बारे में कहा कि गेंदबाजों ने रणनीति के अनुरूप प्रदर्शन किया। उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का खेल है जिसमें एक सत्र के खराब प्रदर्शन का असर मैच पर हो सकता है।

पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने जीती टेस्ट सीरीज

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी