इंग्लैंड ने पाक से जीती टी-20 सीरीज

इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 107 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था। उसे अंतिम तीन ओवर में 23 और दो ओवर में 17 रन ही जरूरत थी, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड और जेड डर्नबैक ने धैर्य कायम रखते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

By Edited By: Publish:Tue, 28 Feb 2012 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2012 08:29 PM (IST)
इंग्लैंड ने पाक से जीती टी-20 सीरीज

अबुधाबी। इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 107 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था। उसे अंतिम तीन ओवर में 23 और दो ओवर में 17 रन ही जरूरत थी, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड और जेड डर्नबैक ने धैर्य कायम रखते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

ब्रॉड ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर उमर अकमल [22] को आउट किया और सिर्फ चार रन दिए। डर्नबैक को अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 13 रन बनाने से रोकना था, जो उन्होंने आसानी से कर दिया। पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर छह रन की जरूरत थी, लेकिन कप्तान मिसबाह [28] को डर्नबैक ने बोल्ड कर दिया। डर्नबैक ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से आवेस जिया ने 23 और असद शफीक ने 34 का योगदान दिया। इससे पहले पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 23 रन देकर चर विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड को छह विकेट पर 129 रन पर रोका।

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सर्वाधिक नाबाद 62 रन बनाए और अपने टी-20 करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से केवल क्रेग कीस्वेटर [17] और समित पटेल [16] ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। इसके साथ ही इंग्लैंड के संयुक्त अरब अमीरात के लंबे दौरे का अंत हो गया, जहां उसने टेस्ट सीरीज 0-4 से गंवाई, जबकि वनडे सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी